Saturday, December 5, 2020

।। उलझन ।।

पुराने से
किसी एल्बम में
देखते हुए तस्वीरें
अचानक उसे
किसी की चहकती सी तस्वीर दिखी
कोई चीज है
जो कहलाती है
मुस्कुराहट
उसके चेहरे पर
कुछ देर ठहर करके गुजरी
बहुत दिनों बाद
उसे वैसा ही देखा गया
जैसा कि
कभी वह दिखा करता था..

गर्मी की
शांत दोपहर में
सुनते हुए रेडियो
अचानक उसने
किसी की पसंदीदा धुन सुनी
कोई चीज है
जो कहलाती है
हँसी
उसके चेहरे पर
कुछ देर ठहर करके गुजरी
बहुत दिनों बाद
उसे वैसा ही देखा गया
जैसा कि
कभी वह दिखा करता था..

मेले में
भीड़ के बीच
देखते हुए चूड़ियाँ
अचानक उसने
किसी के आवाज में कोई नाम सुना
कोई चीज है
जो कहलाती है
उलझन
उसके चेहरे पर
कुछ देर ठहर करके रुक गई
तब लोगों ने उसे
वैसा ही देखा
जैसा कि
आजकल वह दिखा करता था.. 


                                                            ©timit_pathil

No comments:

कुछ ख़्वाब तक है ये जिन्दगी

कुछ ख़्वाब तक है ये जिंदगी कभी  आस्था का दिया लिए कभी  नींद  का  सौदा  किये कभी व्यस्तता में  उलझ गए कभी फ़ुरसतों में ही जी लिए अपनी अलग द...